
पहाड़ का सच टिहरी।

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल और फकोट के बीच कावड़ियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में तीन कावड़ियों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए हैं।
हादसे की पुष्टि करते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि ट्रक में कुल 21 कांवड़ यात्री सवार थे। इनमें से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। आठ घायलों का इलाज नरेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति का उपचार फकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। एक अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
सभी यात्री ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर कांवड़ यात्रा पर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।
