
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का क्रिकेट जगत में सुहाना सफर जारी है. उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट की वजह से इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में दिल्ली की कमान अब ऋषभ पंत को सौंपी गई है. ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने पर श्रेयस अय्यर ने अपना रिएक्शन दिया है और साथ ही इस युवा खिलाड़ी को इस पद के लिए बेस्ट बताया है !
ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के बाद कहा, ‘दिल्ली वो जगह है जहां मैं बड़ा हुआ और 6 साल पहले यहीं से मेरी आईपीएल यात्रा शुरू हुई. इस टीम का नेतृत्व करना मेरा सपना था. आज ये सपना पूरा हो गया है.’
