
देहरादून। पिथौरागढ़ के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार गोविंद सिंह को उत्तराखंड सरकार में मीडिया सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व डीन प्रोफेसर गोविंद कई समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
मूलरूप से उत्तराखंड के जिला पिथौरागढ़ के शौ गांव निवासी प्रो. गोविंद सिंह ने पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक नवभारत टाइम्स से की। इसके बाद जी न्यूज और आज तक में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दीं। गोविंद सिंह अमर उजाला, हिंदुस्तान के कार्यकारी संपादक एवं अमेरिकन पत्रिका स्पैन के संपादक रह चुके हैं।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्रो. गोविंद सिंह को उत्तराखंड सरकार में मीडिया सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
