
पहाड़ का सच उत्तरकाशी।
सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ की दौड़ में लोग किस हद तक जा सकते हैं। रील बनाने की लत अब जानलेवा बनती जा रही है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस समय चर्चा में है जिसमें एक महिला गंगा नदी के तेज बहाव में बहती हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ जहां एक युवती रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला नदी किनारे खतरनाक जगह पर खड़ी होकर वीडियो बना रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में जा गिरी। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते, वह नदी की तेज़ धारा में बह चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार यह युवती अपने परिवार के साथ उत्तरकाशी घूमने आई थी। घाट पर पहुंचने के बाद वह गंगा नदी के किनारे रील बनाने लगी। पानी काफी ठंडा था और बहाव बहुत तेज। युवती ने बिना किसी सुरक्षा उपाय के नदी में उतरकर रील बनाना शुरू किया। तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वह तेज लहरों के साथ बह गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार की दोपहर की है।
