

पहाड़ का सच देहरादून। शहीद स्थल पर स्वर्गीय रणजीत सिंह वर्मा व मसूरी, खटीमा के शहीदों की स्मृति में रेड क्रॉस सोसाइटी एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का का उद्घाटन जिलाधिकारी देहरादून संविन बंसल द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले शहीद स्थल पर पहुंचकर उत्तराखंड शहीदों को एवं रणजीत सिंह वर्मा को पुष्पांजलि अर्पित किए। उसके उपरांत रक्तदाताओं के सम्मुख जाकर उन्हें प्रेरित किया। उत्तराखंड के आंदोलनकारी मंच एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री द्वारा जिलाधिकारी सविन बंसल को पुष्प गुच्छ शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए तथा मोहन सिंह खत्री द्वारा डीएम के किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा को भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादून की सचिव श्रीमती कल्पना बिष्ट द्वारा पुष्प कुछ भेंट किए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर रक्त एकत्र करने हेतु राष्ट्रीय दूर मेडिकल कॉलेज की टीम उपस्थित थी एवं 34 यूनिट एकत्र किया गया इस अवसर पर भारतीय 18 सोसायटी देहरादून के प्रमुख समिति के सदस्य डॉ मनोज गोविल उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रथम रक्तदाता अजय कुमार वर्मा प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, चंद्र किरण राणा, सुरेश नेगी, रविंद्र जुगराण, विवेकानंद खंडूरी, सुनील लखेड़ा, जीत मणि पैन्यूली, ललित जोशी, संतन रावत, मोनिका लखेरा, रेनू सेमवाल, शुशांक बोरा, राहुल भंडारी, विनोद असवाल, धर्मेंद्र रावत, द्वारिका बिष्ट, सुलोचना भट्ट, राधा तिवारी, पुष्प लता सिलमाना, सुमित राज थापा इत्यादि उपस्थित रहे।