
पहाड़ का सच/एजेंसी
कोलंबो । श्रीलंका में आर्थिक हालात और खराब हो गए हैं, सरकार के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालातों से परेशान प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास को चारों तरफ से घेरकर कब्जा कर लिया। जिसके बाद उन्हें अपना घर छोड़कर भागना पड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए। वहीं श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्थिति पर चर्चा करने और त्वरित समाधान के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है। वह स्पीकर से संसद को बुलाने का भी अनुरोध कर रहे हैं।
इस बीच श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कोलंबो में हालिया विरोध प्रदर्शन पर कहा कि मैं भी विरोध का हिस्सा हूं और लोगों की मांग के साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि यह विरोध तीन महीने से अधिक समय से चल रहा है.इससे पहले कहा गया था कि श्रीलंका में शीर्ष वकीलों के संघ, मानवाधिकार समूहों और राजनीतिक दलों के लगातार बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने शनिवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनों से पहले कर्फ्यू हटा लिया है। यह कर्फ्यू सरकार विरोधी प्रदर्शनों को रोकने के लिए कोलंबो सहित देश के पश्चिमी प्रांत में सात संभागों में लगाया गया था।
