
– ऋषिकेश, चम्बा, तिलोथ एवं धरासू क्षेत्रों में पिटकुल के अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ताओं की ड्यूटी
– पिटकुल के अन्य आला अधिकारी भी रहेंगे अलर्ट मोड में . पिटकुल के प्रबंध निदेशक ध्यानी का प्रोएक्टिव एक्शन से कार्मिक भी खुश
पहाड़ का सच देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तरकाशी हर्षिल क्षेत्र में गुरुवार 6 मार्च के प्रवास के दौरान पिटकुल प्रबन्धन ने अपने अफसरों को अलर्ट मोड पर रख दिया है। .निगम के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने ऋषिकेश, चम्बा, तिलोथ एवं धरासू क्षेत्रों में पिटकुल के अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ताओं की ड्यूटी लगा दी है। पीएम राज्य में शीतकालीन चार धाम यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए हर्षिल एवं मुखबा प्रवास पर रहेंगे। प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पीसी ध्यानी द्वारा विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश।
प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड राज्य में शीतकालीन चार धाम यात्रा को प्रोत्साहित करने हेतु ‘‘हर्षिल’’ एवं ‘‘मुखबा’’ जिला उत्तरकाशी में 6 मार्च को प्रवास के दौरान विद्युत व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुचारू रखने के सम्बन्ध में मंगलवार को प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा ऋषिकेश, चम्बा, तिलोथ एवं धरासू क्षेत्रों में पिटकुल के अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ताओं की ड्यूटी लगाते हुए निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित अधिकारी प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक द्वारा प्रधानमंत्री के उपरोक्त प्रवास के दौरान पिटकुल के प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र में कार्यरत अधिकारियों को किसी भी अपरिहार्य परिस्थिति से निपटने हेतु योजनागत तरीके से कार्य करने के निर्देश प्रदान किये गये तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन एवं उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए विद्युत व्यवस्था अविरल रखने के भी निर्देश प्रदान किये गये।
इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक द्वारा मुख्य अभियन्ता (परि एवं अनु), गढवाल क्षेत्र, रुडकी को विद्युत व्यवस्था की सुनिश्चितता से निदेशक (परिचालन) एवं प्रबन्ध निदेशक को लगातार अनुश्रवण कराने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित अधिकारियों को प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित रखने तथा अपरिहार्य परिस्थिति में मुख्यालय छोडने से पूर्व पूर्वानुमति प्रबन्ध निदेशक से लेनी होगी।
