
आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

पहाड़ का सच देहरादून।
ऑपरेशन कालनेमि अभियान के दूसरे दिन पुलिस ने 23 और ढोंगी बाबा पकड़े । इन दिनों पुलिस साधु-संतों का भेष धारण कर महिलाओं व युवाओं को घरेलू समस्याओं का समाधान करने का प्रलोभन देकर ठगने वालों को गिरफ्तार कर रही है। इनमें अधिकांश उत्तराखंड से बाहर के हैं।
ऑपरेशन कालनेमि: पुलिस ने 25 ढोंगी बाबा किए गिरफ्तार
अभियान के दूसरे दिन शनिवार 12 जुलाई को देहरादून पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से साधु-संतों के भेष में घूम रहे 23 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया। इनमें से 10 आरोपी अन्य राज्यों के हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पते:
सरदारों पुत्र सुखलाल (देहरादून, 58 वर्ष)
लखनपाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह (देहरादून, 38 वर्ष)
शिव कुमार पुत्र बेचन लाल (देहरादून, 49 वर्ष)
मनोज कुमार जोशी पुत्र शिवकुमार (बिजनौर, यूपी, 44 वर्ष)
गुरदास सिंह पुत्र किशोरी सिंह (देहरादून, 61 वर्ष)
माताफेर गोस्वामी पुत्र रामचंद्र (देहरादून, 64 वर्ष)
सोहन सिंह पुत्र सतनाम सिंह (देहरादून, 45 वर्ष)
अभिलाख सिंह पुत्र बानजीत सिंह (हरिद्वार, 59 वर्ष)
महेंद्र पुत्र कालू (बिजनौर, यूपी, 30 वर्ष)
वेदप्रकाश पुत्र कोमल सिंह (हाथरस, यूपी, 42 वर्ष)
मोहन गिरि पुत्र नत्थु सिंह (बिजनौर, यूपी, 58 वर्ष)
संतोष कुमार पुत्र सोबरन सिंह (मैनपुरी, यूपी)
सुल्तान नाथ पुत्र जोगिंदर नाथ (देहरादून)
मगन पंडित पुत्र ज्योतिष पंडित (कोलकाता, बंगाल) हरिप्रसाद पुत्र महाप्रसाद (ऋषिकेश, देहरादून)
राजेंद्र कुमार पुत्र प्रगीलाल (लक्सर, हरिद्वार)
रघुनाथ साहनी पुत्र रामप्रसाद (दरभंगा, बिहार)
अनिल थापा पुत्र वीर बहादुर थापा (देहरादून)
गुलाब चंद्र विश्वास पुत्र ओ.बी. नाथ (कोलकाता, बंगाल)
गुलशन नाथ पुत्र फूलनाथ (सिरसा, हरियाणा, 31 वर्ष)
संदीप नाथ पुत्र महावीर (सिरसा, हरियाणा, 22 वर्ष)
पामती नाथ पुत्र जागर नाथ (देहरादून, 42 वर्ष)
बल्लू पुत्र टिपरनाथ देहरादून, 22 वर्ष
