पहाड़ का सच,देहरादून
आज वार्ड न. 93 आर्केडिया ग्रांट 2 से पार्षद पद की दावेदार श्रीमती कैलासी असवाल नेगी ने जनता जनादर्न से घर से बाहर निकलकर वोट करने की अपील की, साथ ही उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने क्षेत्रवासियों के सामने विकास का रोडमैप भी रखा, उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष ने पिछले पांच साल मैं बाहरी गावों को नगर निगम मैं शामिल तो किया है पर विकास कुछ भी नहीं किया है। आज भी जगह – जगह सड़कें टूटी हुईं हैं, नालियों का हाल बुरा है।
उन्होंने कहा कि अगर पार्षद बनती है, तो वो सवर्प्रथम कच्चे मार्ग एवं नालियों के पक्कीकरण की व्यवस्था करेंगी, महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु महिला समूहों के गठन की व्यवस्था करेंगी। क्षेत्र मैं स्वास्थ्य सेवाओं की उचित व्यवस्था करेंगी। वृद्ध, विधवा एवं विकलांग पेंशन हेतु उचित व्यवस्था करेंगी। क्षेत्र मैं स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था करेंगी। क्षेत्र मैं धार्मिक स्थलों का विशेष ख्याल रखेंगी।
उन्होंने क्षेत्र की जनता से निवेदन किया है कि 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव मैं पार्षद पद के लिए हाथ पर मोहर लगाकर उनको भारी मतों से विजयी बनायें, और उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया है कि वो हमेशा आपकी सेवा मैं तत्पर रहेंगी।