
चम्पावत। जनपद में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीय एकता के भाव के साथ मनाया गया

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर एवं पुलिस लाइन में जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देश के संविधान के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई।
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के जवानों द्वारा पुलिस बैंड के साथ आकर्षक परेड निकालते हुए सलामी दी गई। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
परेड में आईटीबीपी, एसएसबी, नागरिक पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, पुलिस संचार शाखा, अग्निशमन एवं आपात सेवा, डायल-112, इंटरसेप्टर एवं एसडीआरएफ के दल शामिल रहे। परेड में प्रथम स्थान आईटीबीपी, द्वितीय स्थान एसएसबी तथा तृतीय स्थान एनसीसी को प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया, जिनमें निरीक्षक चैतन रावत, निरीक्षक हयात सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक पूरन सिंह, उपनिरीक्षक गणेश भट्ट, मनीष खत्री, ललित पांडे, सुमन पंत, अपर उपनिरीक्षक मनोहर रावत, प्रेम सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, त्रिभुवन सिंह, मनीष यादव, बलदेव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
जिलाधिकारी ने अमर शहीदों को नमन करते हुए समस्त जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ, जबकि 26 जनवरी 1950 को हमारा देश पूर्ण गणतंत्र बना। उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं राष्ट्रनायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा। आज का दिन हमें अपने कर्तव्यों और दायित्वों की याद दिलाता है।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख चम्पावत श्रीमती अंचला बोहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत, मा. विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश कलखुडिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडेय, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति सहित अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान, भूतपूर्व सैनिक तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
