
– नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान जो व्यापकता दें
– डीजीपी दीपम सेठ ने राज्यपाल व मुख्य सचिव से की शिष्टाचार भेंट
पहाड़ का सच देहरादून।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल(सेवा निवृत्त) गुरमीत सिंह से राजभवन में भेंट की। शिष्टाचार भेंट के क्रम में डीजीपी ने सचिवालय में मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन से भी मुलाकात की।
राजभवन में डीजीपी ने राज्यपाल से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इनमें पुलिस प्रशिक्षण, नशामुक्ति अभियान, लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने और चारधाम यात्रा की तैयारियों सहित अन्य विषय शामिल रहे। राज्यपाल ने पुलिस महानिदेशक को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) नरेंद्र नगर को उच्चीकृत किए जाने के निर्देश देते हुए इसे हिमालयी राज्यों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किए जाने के निर्देश दिए। . उन्होंने कहा कि इसमें आपदा प्रबंधन, साइबर क्राइम, भीड़ प्रबंधन जैसी पुलिस संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किए जाएं। इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने पुलिस विभाग द्वारा राज्य में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान को व्यापक स्तर पर संचालित किए जाने की बात भी कही।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों, छात्रों, अभिभावकों, शिक्षाविदों, मनोवैज्ञानिकों, डॉक्टरों और रिहैब सेंटरों सहित सभी हितधारकों को भी सम्मिलित किया जाए, ताकि नशे के दुष्प्रभावों के प्रति समाज को जागरूक किया जा सके।
उन्होंने प्रदेश की सभी पुलिस कैंटीनों में सहकारी समितियों के सहयोग से स्थानीय उत्पादों, विशेषकर वाइब्रेंट विलेज के उत्पादों को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाया जा सकेगा। राज्यपाल ने उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन स्माइल‘ की सराहना की। उन्होंने इस अभियान में कार्यरत पुलिस टीम से संवाद करने के लिए राजभवन, देहरादून में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात भी कही। .पुलिस महानिदेशक ने आज ही सचिवालय में नवनियुक्त मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नवीन पदभार ग्रहण करने पर पुलिस विभाग की ओर से शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के बीच राज्य के वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य एवं अन्य समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।
