पहाड़ का सच,बागेश्वर
मासिक समीक्षा बैठक में विभागों द्वारा विभागीय लक्ष्यों एवं योजनाओं की प्रगति का ब्यौरा जिलाधिकारी को दिया। मंगलवार को जिला सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने विभागों को आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति में तेजी लाते हुए अपेक्षित प्रगति बढ़ाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने संग्रह वसूली में विविध देयकों,राजस्व,व्यापार कर,विद्युत,बैंक,मोटर देय एवं बड़े बकायदारों के साथ ही राजस्व वाद की गहनता से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने राजस्व वाद,फौजदारी,सिविल,और अभियोजन से सम्बंधित वादों की समीक्षा कर पुराने लम्बित वादों के निस्तारण में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बड़े बकायदारों से वसूली के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए तहसीलदार गरुड़ से जानकारी प्राप्त की। जिस पर तहसीलदार गरुड़ द्वारा बताया गया कि 47 लाख से अधिक की वसूली के एक प्रकरण में सम्बंधित के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली एवं अन्य देयकों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। आपदा से प्रभावित गांव के विस्थापित परिवारों को दी जाने वाली राजकीय सहायता की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शेष बची हुई धनराशि को भी जल्द प्रभावित परिवारों को वितरित करने के निर्देश दिए। वर्तमान तक बडेत,खारबगड़, दोबाड़,फूलैई,बदियाकोट,नकोड़ी, गैराड़, सेरी,सिंमगड़ी आदि में विस्थापित परिवारों को धनराशि वितरित की जा चुकी है। जबकि कुंवारी, जाख आदि गांव के विस्थापन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए शराब की कीमत से अधिक मूल्य वसूलने एवं शराब की दुकान के बाहर रेट लिस्ट चस्पा नही होने की लगातार हो रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को शराब के दुकान के आगे बड़े अक्षरों में रेट लिस्ट चस्पा करवाने एवं सीसीटीवी से निगरानी रखने और ओवर रेट की शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत नागरिकों को दी जाने वाली ऑनलाइन सेवाओं का लाभ तय समय के भीतर देने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग,खाद्य सुरक्षा,खनन,नगर निकाय सहित कई विभागों की समीक्षा की।
बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, अनुराग आर्या, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सीमा भेतवाल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडे, शासकीय अधिवक्ता जीबी उपाध्याय, बीबी पाठक,परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, तहसीलदार गरुड़ निशा रानी, दुगनाकुरी प्राची बहुगुणा, कपकोट नीतीशा आर्या,कांडा रितु गोस्वामी, खान अधिकारी जिज्ञासा बिष्ट,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगत सिंह भौर्याल, रमेश चंद्र आर्या सहित राजस्व अधिकारी व अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहे।