
– पीएम के आने से शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: सीएम धामी
पहाड़ का सच,उत्तरकाशी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को हर्षिल(उत्तरकाशी) आएंगे। मौसम खराब होने के कारण पीएम मोदी का फरवरी अंतिम सप्ताह में उत्तरकाशी जिले का दौरा टल गया था।
पीएम मोदी एक दिन के प्रवास पर लगभग ढाई घण्टे हर्षिल क्षेत्र में रहेंगे। मोदी गंगोत्री के शीतकालीन पूजा स्थल मुखबा में पूजा पाठ करेंगे। इसके अलावा हर्षिल से बाइक रैली व ट्रेकिंग दल को रवाना करेंगे। पीएम मोदी हर्षिल में स्थानीय उत्पादों की एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। इसके अलावा जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के आगमन से शीतकालीन पर्यटन को नयी दिशा मिलेगी। उनके हर्षिल क्षेत्र में आने से धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी 6 मार्च को सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से 8 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरकर 9 बजकर 10 मिनट पर हर्षिल के आर्मी हेलीपैड पर उतरेंगे।लगभग ढाई घण्टे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 11 बजकर 35 मिनट पर जॉलीग्रांट के लिए रवाना होंगे तथा 12 बजकर 40 मिनट पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
