– एक तो गहरे गड्ढे ऊपर से बेरोकटोक खनन सामग्री लाते भारी ट्रकों ने और बढ़ाई मुश्किल
पहाड़ का सच बनियावाला(देहरादून)।
आर्केडिया ग्रांट के अंतर्गत बनियावाला मैं जगह,जगह गड्ढों सड़क में गड्ढों के कारण स्थानीय जनता का सड़क पर चलना दूभर हो गया है। हालत ऐसी है कि कई बाइक और स्कूटी सवार चोटिल हो चुके हैं। सड़कों पर नालियों का गन्दा पानी बह रहा है। ऊपर से बेरोकटोक खनन सामग्री लाते भारी ट्रकों ने लोगों की मुश्किल और बढ़ा दी है। भारी ट्रकों द्वारा खनन सामग्री खाली प्लॉट में एकत्र करने की अनुमति है भी या नहीं, इस बारे में यकीन से कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस बारे में स्थानीय प्रशासन का पक्ष आज नहीं आ पाया है। प्रशासन का पक्ष आने के बाद प्रकाशित किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से कई सालों बाद सड़क बनी है। आलम ये है कि बनने से पहले टूटनी भी शुरू हो गई है। करीब दो साल पहले पानी की नई पाइप डालने के बाद सड़क बनी थी, जो कि आज बहुत ही खस्ता हाल मैं है।
पेयजल निगम ने सड़क के बीचोबीच डाली पाइप लाइन
जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल निगम ने सड़क के बीचो बीच पाइप लाइन डाल दी थी। अब पूरे बनियावाला मैं जगह – जगह भवन निर्माण कार्य चल रहे हैं। ऐसे मैं लोग पेयजल कनेक्शन लेने के लिए सड़क को खोद रहे हैं। सेवली रोड पर हर पांच से दस मीटर पर पानी के कनेक्शन लेने के लिए खड्डे कर दिए हैं। अब इन खड्डों को न तो विभाग द्वारा ढंग से भरा जा रहा है और न ही पीडब्लूडी ही कोई संज्ञान ले रहा है। इसके कारण लोगों को आने जाने मैं काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
खाली प्लाटों मैं खोले गए हैं वैध/ अवैध खनन सामग्री भंडार
पूरे बनियावाला मैं जगह – जगह खनन सामग्री के भंडार खोले गए हैं। इन भंडारों मैं 12 टायर वाले ट्रक खनन सामग्री लाते हैं। इतने हैवी ट्रकों की आवाजाही से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं । इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। फिर इन भंडारों से दिन भर बेलगाम ट्रेक्टर गलियों मैं खनन सामग्री लाने ले जाने का काम करते हैं। जिसके कारण भी सड़कें टूट रही हैं।
गन्दा पानी बह रहा सड़कों पर
नालियों का गन्दा पानी सड़कों पर बहता रहता है। कई बार निगम के कर्मचारी झाड़ियां काटते नजर आ जाते हैं पर वो भी नालियां साफ़ करने की जहमत नहीं उठाते हैं। जबकि नगर निगम का जोनल कार्यालय बनियावाला मैं ही है पर वहां पर भी कर्मचारी कभी – कभी ही नज़र आते हैं। पांच साल पहले जब बनियावाला को निगम मैं शामिल किया गया था तो उस समय जनप्रतिनिधि ये वादा करके गए थे कि जल्द ही सीवर लाइन डाली जाएगी, बढ़िया सड़कें बनेगी, नालियां बनेगी। स्थानीय जनता का कहना है कि इससे पहले प्रधान से कहकर कुछ काम तो करवा लेते थे, अब किसको कहें, कही सुनवाई नहीं होती, निगम बनने के बाद केवल एक फायदा हुआ कि जमीनों के रेट आसमान छूने लगे, पहले जहाँ खेती होती थी अब वहां प्लॉटिंग हो गयी है।
पाइप लाइन लीकेज से हो रही है पानी की बर्बादी
क्षेत्र मैं जगह, जगह पाइप लाइन लीकेज के कारण रोज हज़ारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। सड़कों पर भी गड्ढे हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि पाइप लाइन लीकेज के कारण भी सड़के बर्बाद हो रही है। इसके लिए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा विभाग को समय, समय पर पत्रों द्वारा सूचित किया जा चुका है।