पहाड़ का सच, देहरादून।
आर्केडिया ग्रांट 2 के वार्ड नंबर 93 से काफी संख्या में मतदाताओं की शिकायत आई है कि उनके पास वोटर id card होने के बावजूद नगर निगम निकाय चुनाव में आज वोट नहीं डाल पाए हैं । लोगों का कहना है कि इससे पहले विधानसभा, लोक सभा चुनाव में हमेशा यहीं और इसी बूथ से वोट दिया था, फिर नगर निगम चुनाव में ऐसी कैसे जनगणना हुईं कि लिस्ट मैं नाम ही नहीं आया, जिसकी वजह से लोगों ने रोष व नाराजगी जताई है।
वहीं आम जनता का कहना है कि क्या इस पर कोई कार्यवाही होगी?