

देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) की छात्रा नमिया महतो ने बालिका अंडर-15 वर्ग की एकल स्पर्धा में स्वर्ण व आरना चौहान ने अंडर-13 में रजत और टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।

बेगूसराय, बिहार में चार से सात सितंबर तक आयोजित 9जी एमपीएफआई लेजर रन नेशनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड की दो खिलााड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर ये पदक हासिल किए।
बलूनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने कहा, दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि से अन्य छात्र-छात्राओं को भी इस खेल के प्रति प्रेरणा मिलेगी।
बलूनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी और स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने पदक विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दी।