
पहाड़ का सच।
देहरादून। ऋषि विहार (मेहुवाला) डी ब्लॉक में सोमवार को कोविड टीकाकरण विशेष शिविर सामाजिक कार्यकर्ता और नारी सशक्तिकरण के लिए प्रयत्नशील श्रीमती डिम्पल कौशिक और उनकी सहयोगियों द्वारा किया गया। शिविर मे करीब सत्तर से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया।
इस शिविर में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की श्रीमती रेखा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहुवाला की स्टॉफ कु. आरती, कु. प्रिया बिष्ट, कु. मीना मगर, हर्ष, प्रणय व् कु. रेशमा ने सहयोग किया।
इस शिविर की विशेषता यह रही कि जो लोग अभी तक किसी कारण से टीका नहीं लगवा पाये थे, उन्हें घर के पास ही बिना किसी बाधा या असुविधा के टीकाकरण किया गया। खासकर गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए यह शिविर बेहद उपयोगी रहा। शिविर के आयोजन में डिम्पल कौशिक के साथ श्रीमती उषा सेमवाल, श्रीमती संगीता, श्रीमती सुनीता नेगी तथा अन्य लोगों ने सहयोग किया। इस शिविर में कुछ ऐसे लोग भी टीका लगवाने पहुंचे थे, जिन्होंने पहला टीका भी नहीं लगवाया था। शिविर में कोविशील्ड और कोवेक्सिन दोनों तरह का टीकाकरण किया गया। शिविर में प्रोफ़ेसर विशाल कौशिक ने भी योगदान किया।
