
नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए इंडियन आयल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू की जा चुकी है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 513 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25000 रुपए से 105000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, लिखित परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित किए जाने की संभावना है। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 11 नवंबर 2021 को जारी हो सकता है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
