
पहाड़ का सच , देहरादून , बीते दो दिनों से नए संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं ! कहीं ऐसा तो नहीं है कि टेस्टिंग कम हो रही हो ! बीते दो दिन मैं सैंपल कलेक्शन मैं आयी भारी गिरावट से संक्रमण का ग्राफ अपने आप ही गिर गया ! प्रतिदिन सैंपल कलेक्शन और लैब मैं भेजे जाने वाले केस मैं भी साफ़ अंतर दिख रहा है ! इसी वजह से प्रदेश मैं दस मई तक 23 हज़ार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग पडी हुई है ! महीनों से बना ये बैकलॉग भी इशारा कर रहा है कि टेस्टिंग मैं काफी सुस्ती बनी हुई है !
जनसँख्या के अनुपात मै मौतें और संक्रमण की दर मै भी उत्तराखंड देश भर मैं सुर्खियां बना हुआ है ! मृत्यु के मामले मैं भी अन्य हिमालयी राज्यों मैं सबसे टॉप पर है ! राज्य मैं कुल मौतें 3896 (1.56%) हो गयी है तीन मई तक 2930 मृत्यु हुई थी, यानी 3 मई से 10 मई के बीच 966 मौत हुई ! तीन मई को प्रदेश मैं एक्टिव केस 55436 थे जबकि 10 मई को यह संख्या 74480 पर पहुंच गयी !
राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 3 मई को 38174, चार मई को 45213, पांच मई को 43489, छ मई को 33097, सात मई को 30531, आठ मई को 34937, कोरोना टेस्ट किये गए, और नौ मई को मात्र 17579, व दस मई को 25497 टेस्ट ही किये ! लिहाजा 9 व 10 मई को पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 5890, व 5541, पर रह गया ! और ये सन्देश चला गया कि प्रदेश मैं संक्रमण की दर गिर रही है !
केंद्र सरकार सभी राज्यों को ज्यादा टेस्टिंग पर जोर देने को कह रही है, क्युकी जितनी ज्यादा टेस्टिंग होगी उतनी जल्दी बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकेगा !
