
– सरकार के तीन साल बेमिसाल, दुधारखाल क्षेत्र को शराब का ठेका सरकार की बड़ी सौगात
– महिलाओं ने कहा पहले ही पतिदेव पीते है अब नजदीक में ठेका खुल गया अब बच्चे भी सीखेंगे
– ठेके को खोलने में महिला जनप्रतिनिधियों का ही हाथ, विरोध में भी महिलाएं ही सड़क पर
पहाड़ का सच, सतपुली/ पौड़ी।
सतपुली तहसील के अंतर्गत दुधारखाल कस्बे में चालू वित्तीय वर्ष से अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने से महिलाएं नाराज हैं। शराब की दुकान के विरोध में कस्बे के निकटवर्ती ग्राम कोटा तल्ला की महिलाओं ने शनिवार से मोर्चा खोल दिया है। कहा कि दुधारखाल में शराब की दुकान की जरूरत नहीं है, इससे बच्चों और युवाओं में गलत संदेश जाएगा।
गांव की करीब 50 से अधिक महिलाओं ने दुधारखाल बाजार में रैली निकालकर शराब की दुकान के खिलाफ प्रदर्शन किया। रैली के बाद दुधारखाल बाजार में स्थित यात्री शेड में बैठक कर महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकान खुलने से दुधारखाल क्षेत्र में माहौल खराब होगा। मातृशक्ति इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि दुधारखाल ग्रामीण अंचल का बाजार है। यहां किसी भी कीमत पर शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी।
सरकार को मातृशक्ति की मांग पर तत्काल शराब की दुकान को बंद करना चाहिए। आंदोलनकारी महिलाओं ने शराब की दुकान बंद न करने पर उग्र प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
प्रदर्शनकारियों में ग्राम कोटा तल्ला की विजेता देवी, कलावती देवी, शिवानी देवी, हेमलता देवी, करिश्मा देवी, शर्मिला देवी, बिनीता आदि शामिल रही।
