
पहाड़ का सच, देहरादून।
आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला में सड़क अतिक्रमण का मामला सामने आया है, सेवली रोड पर रावत फार्म हाउस के सामने एक व्यक्ति अपने प्लाट पर चहारदीवारी करवा रहा है, जिसमें कि सार्वजनिक सड़क का काफी हिस्सा अतिक्रमण की जद में आ रहा है। इस पर सभी कालोनी वासियों ने ऐतराज जताया है।
बताते चलें कि नगर निगम का जोनल आफिस बनियावाला में खुला है, पर शायद ही कोई अधिकारी वहां बैठता हो, जहां सड़कों पर तो अतिक्रमण हो ही रहा, वहीं क्षेत्र में साफ सफाई का भी बहुत बुरा हाल है। लोगों का कहना है कि रोड का मामला पूर्व में हाई कोर्ट में लंबित है, और नक्शे में मौके पर ये 18 फीट की रोड है, इसलिए चाहरदिवारी 18 फीट की सड़क को छोड़कर बनाने में किसी को कोई ऐतराज नहीं होगा।
पर प्लाट मालिक के नहीं मानने पर चीता कर्मी को मौके पर बुलाना पड़ा, वहीं चीता कर्मी का भी यही कहना था कि सड़क पर सभी का अधिकार है, आप अपने प्लाट का नाप करवा लो, उसी हिसाब से दीवार बनाओ। इस संबंध में कालोनी वासियों द्वारा एक पत्र नगर निगम को भेजा गया है, और पत्र की प्रतिलिपि माननीय जिलाधिकारी देहरादून, उप जिलाधिकारी सदर, देहरादून और एमडीडीए को प्रेषित की गई है।
विरोध करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता बी.एस.मेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता तेजिंदर सिंह, अशोक डंडरियाल, राजा राम बडोला, ज्ञान सिंह, गोविंद सिंह, बासुदेव सिंह, रंजीत सिंह, उमराव सिंह और बड़ी संख्या में कालोनीवासी उपस्थित रहे।
