
पहाड़ का सच, देहरादून
भारत विकास परिषद् मानक सिद्ध शाखा द्वारा आकाश प्लेस अंबीवाला में हरियाली तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जिसमे स्मिथनगर, श्यामपुर, बनियावाला, बड़ोवाला, की मातृ शक्तियों द्वारा बहुत सुन्दर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मानक सिद्ध शाखा के अध्यक्ष ताजवर सिंह नेगी ने सभी क्षेत्र वासियों को तीज के त्यौहार की शुभ कामनाएं दी.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंजू नेगी. शाखा सस्थापक खेमचंद गुप्ता, सरक्षक चंद्रमोहन नैथानी, सचिव चंद्रशेखर सामंत, आशीष गुसाईं, दरवान सिंह गुसाईं, रजनीश ध्यानी, तारेश्वर भंडारी, मीना रावत, ऊमा पंवार, डिंम्पल नेगी, शुष्मा रुडोला, सरस्वती रावत, और अन्य महिलाएं उपस्थित रही.
