
हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय लोगों ने NH किया जाम

पहाड़ का सच, सतपुली/पौड़ी।
गुमखाल-सतपुली मार्ग पर चौड़ीकरण कार्य में जुटी पोकलेन मशीन के ऑपरेटर ने एक स्थानीय युवक की मशीन से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
परिजनो ने आरोपी की गिरफ्तारी तक शव लेने से किया इंकार
युवक का शव राजकीय बेस हॉस्पिटल कोटद्वार लाया गया, तो परिजनों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और साफ़ कह दिया कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक सुमन देवरानी डांडामंडी निवासी था।
आपको बता कि श्री कल्याण शिवालिक इन्फ्रा कंपनी रात्रि मे बिना परमिशन के कार्य कर रही हैं, उक्त घटना के समय युवक के दोस्त रजनीश जुयाल व अन्य मजदूरों का कहना हैं कि पोकलैंड ऑपरेटर द्वारा गाली गलोच की जा रही थी, जिसका विरोध करने पर पोकलैंड ऑपरेटर द्वारा बॉकेट से युवक पर एकदम से हमला किया गया जिससे युवक की मौत हो गई
सतपुली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले मे हत्या आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर रवाना कर दी गई हैं
