CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82?

पौड़ी। जनपद के गजल्ड गांव में गुरुवार देर रात को आदमखोर गुलदार को मशहूर शिकारी जॉय हुकिल और वन विभाग की टीम ने मार गिरा दिया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इस आदमख़ोर गुलदार ने पिछले कुछ दिनों से आतंक मचा रहा था और इसके डर से कई स्कूल बंद हो गए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद यह ऑपरेशन चलाया गया था।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को गजल्ड़ गांव में 45 वर्षीय राजेंद्र नौटियाल को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया था। इसके बाद लगातार क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियां नजर आ रही थीं। कई पालतू पशुओं पर भी हमले हुए। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने विभाग से मांग की कि विभागीय शूटर के साथ-साथ एक प्राइवेट शूटर को भी तत्काल तैनात किया जाये। जिससे ताकि नरभक्षी गुलदार का अंत किया जा सके।
मुख्यमंत्री धामी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए थे कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और शिकार विशेषज्ञों ने समन्वित प्रयास करते हुए यह कार्रवाई शुरू की।
वहीं डीएफओ पौड़ी अभिमन्यु सिंह ने बताया मारे गए गुलदार की उम्र लगभग 5 वर्ष है। यह मादा गुलदार है। उन्होंने बताया जो ट्रैप कैमरे घटनास्थल और आसपास लगाए गए थे उनमें जो गुलदार कैद हुए था वह यही गुलदार है। इसे रेस्क्यू कर नागदेव रेंज पौड़ी लाया गया है। जहां उसकी विस्तृत जांच करवाई जाएगी।
