पहाड़ का सच,पाटीसैण/पौड़ी।
जपनद के एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम मुसासू मैं एक युवती गुलदार के हमले मैं घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मुसासू गावं निवासी 23 वर्षीय सोनिया अपने पिता सतेंदर सिंह के साथ बाज़ार की ओर जा रही थी। उसी दौरान अचानक घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया, सोनिया गुलदार से भिड़ गई, और गुलदार को भगा दिया। इस दौरान उसके पिता ने भी गुलदार को भगाने मैं उसकी मदद की। गुलदार के हमले मैं सोनिया घायल हो गई, उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगावंखाल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उस छुट्टी दे गई।