पहाड़ का सच,उधमसिंह नगर ।
जिले के गदरपुर में एक स्कूल में पांच वर्ष की छात्रा से मारपीट मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है, ग्राम अब्दुल्ला नगर के एक निजी स्कूल में पांच वर्षीय छात्रा को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने शिक्षिका, उसके भाई और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
शिक्षिका ने पांच साल की छात्रा को बुरी तरह से पीटा, क्लास में बेहोश हुई नाबालिग
मामले के अनुसार बुधवार को ग्राम खुशहालपुर निवासी पांच वर्षीय छात्रा ने अपने घर पर बताया कि स्कूल में शिक्षिका ने उसे थप्पड़ मारा। इस घटना से आहत होकर छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से मुलाकात की और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षिका के भाई बृजेश ने उन्हें धमकाया और डराने की कोशिश की। इसके बाद परिजनों ने चाइल्ड हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर अस्मिता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने स्कूल प्रबंधन, शिक्षिका और छात्र-छात्राओं से मामले की जानकारी ली। इसके बाद छात्रा का मेडिकल कराने के निर्देश दिए गए।