

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में कल मंगलवार, 19 अगस्त को सुबह 11 बजे विकासखंड एकेश्वर के ब्लॉक सभागार में चौबट्टाखाल तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा।

तहसील दिवस के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा कैंप लगाकर पेंशन संबंधी मामलों का निस्तारण किया जाएगा, वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रमाणपत्रों एवं राजस्व संबंधी मामलों का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे ताकि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित हो सके।