
– समस्याग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश
पहाड़ का सच पौड़ी।
ग्रीष्म काल में जनपद क्षेत्रांतर्गत पेयजल आपूर्ति की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने पेयजल से जुड़े विभागों के अधिकारियों की जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में बैठक ली। पेयजल की समस्या के निस्तारण हेतु बनाये गए कंट्रोल रूम व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में तेजी पर अधिकारियों के कार्यों की जिलाधिकारी ने सराहना की। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पेयजल से जुड़े विभाग सभी हैंडपंपों का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाते हुए खराब हैंडपंपों को प्राथमिकता के आधार दुरुस्त करवाना सुनिश्चित करें।
गौरतलब हो कि अप्रैल माह में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज 171 शिकायतों में से 89 का निस्तारण किया जा चुका है। पेयजल कंट्रोल रूम में दर्ज 90 शिकायतों में से 80 का निस्तारण किया गया, जबकि शेष 10 पर कार्यवाही जारी है। साथ ही जिला कार्यालय को प्राप्त 16 शिकायतों में से 7 का निस्तारण किया गया है। परियोजना प्रबंधक जल जीवन मिशन कनुप्रिया रावत ने बताया कि 108 चिन्हित लीकेज में से शतप्रतिशत को ठीक करवाया जा चुका है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस.के. रॉय, अधिशासी अभियंता जल निगम रवि दत्त सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।
