
पहाड़ का सच,बागेश्वर
जिले में किसानों की समस्याओं के समाधान एवं उन्हें विभिन्न रेखीय विभागों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का सही समय पर लाभ पहुंचाने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान व उनकी आय को बढाने आदि को लेकर जिलाधिकारी अुनराधा पाल ने गरूड़ विकास खंड कार्यालय सभागार में कृषि से जुड़े रेखीय विभागों एवं प्रगतिशील किसानों के साथ बैठक की।
बैठक में किसानों द्वारा कृषि, औद्यानिकी, पशुपालन आदि क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों में आ रही विभिन्न समस्याओं तथा उनमें आवश्यक सुधारों, विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए सुझाव लिए गए, साथ ही बैठक में रेखीय विभागों द्वारा जिले में कृषि, औद्यानिकी, पशुपालन आदि क्षेत्रों में किसानों के लिए संचालित योजनाओं की विभागवार जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा जिले में कृषि, औद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन पूर्व से यहां के किसान करते आ रहे है इसे सभी विभागों को मिलकर आगे बढ़ाना है। अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ते हुए स्वरोजगार को बढ़ाना है। उन्होंने जंगलों में अधिक से अधिक फलदार पौधों का रोपण किए जाने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश वन विभाग को दिए तथा इसमें स्थानीय लोगों को सम्मिलित करने को कहा।
बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रगतिशील किसानों द्वारा उद्यान विभाग से सहयोग लेकर कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में हब बनाने की मांग रखी। वहीं खाली पडी जमीन पर फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने का सुझाव दिया। डेयरी विभाग के माध्यम से डेयरी फार्म स्थापित करने, भेसज संघ के माध्यम से जड़ी-बूटी पर कार्य करने व इसके विपरण की व्यवस्था कराने के साथ ही किसानों द्वारा गोलु मार्केट में मंडी समिति द्वारा स्थापित दुकानों को स्थानीय लोगों को आवंटित करने की मांग रखी। किसानों द्वारा सडक मार्ग बनाने व स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी व नगर पंचायत को सर्वे कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान किसानों द्वारा कृषि औद्योगिक क्षेत्र में आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अनेक सुझाव भी दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए इसकी मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। किसानों की आय को बढ़ाने में मिलेट्स अहम भूमिका निभायेगा। कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उत्पादों की ब्रांडिंगए पैकेजिंग और मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक के दौरान किसानों के माध्यम से जो सुझाव व समस्याएं आयी है, उन्हें गंभीरता से लेते हुए बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी गीतांजलि बंगारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर चन्द्रा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, खंड विकास अधिकारी केआर आर्या, मत्स्य अधिकारी मनोज मियान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व किसान मौजूद थे।
