– सोराग मोटर पुल की धीमी प्रगति एवं गरुड़ में वाहन पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू नही करने पर दोनों संस्थाओं के अधिकारियों को कड़ी फटकार
पहाड़ का सच,बागेश्वर
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को वाप्कोस व ब्रिडकुल के अंर्तगत निर्माणाधीन मोटर पुलों एवं वाहन पार्किंगों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सोराग मोटर पुल की धीमी प्रगति एवं गरुड़ में पांच मंजिला वाहन पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू नही करने पर दोनों संस्थाओं के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी। तथा सोराग मोटर पुल के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने एवं गरुड़ पार्किंग का कार्य जल्द शुरू करने के सख्त निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सोराग मोटर पुल की समीक्षा करते हुए कार्य की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए ईई को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मोटर पुल के कार्य को गुणवत्ता के साथ युद्ध स्तर पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कार्य की चाल बाधित न हो इस हेतु मोटर पुल निर्माण में लगने वाली सभी प्रकार की सामाग्रियों को हिमपात होने से पूर्व कार्य स्थल पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मोटर निर्माण कार्य में लापरवाही कतई भी बर्दाश्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने बोरबलड़ा में निर्माणाधीन मोटर पुल की भी समीक्षा की तथा कार्य को गुणवत्ता,समयबद्धता व पारदर्शिता के साथ ही युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गरुड़ (पाया) में 22 करोड़ की लागत से बनने वाली बहुमंजिला वाहन पार्किंग का कार्य शुरू नही कराने पर एई ब्रिडकुल को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बहुमंजिला वाहन पार्किंग का कार्य अबिलम्ब शुरू कराना सुनिश्चित करें। ताकि स्थानीय लोगों के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित में विकास कार्यों में लापरवाही कतई भी क्षम्य नही होगी।
बैठक में ईई वाप्कोस विशन लाल,एई ब्रिडकुल मंजीत देशवाल उपस्थित रहे।
जनसुनवाई कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों एवं समस्याओं को प्राथमिकता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें – डीएम
वहीं जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सीएम हेल्पलाइन 1905, सीएम जन समर्पण पोर्टल,हैल्लो बागेश्वर के साथ ही विद्युत विभाग के बढ़े हुए बिजली के बिलों एवं झूलती तारों के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देशित किया सीएम हेल्पलाइन के साथ ही सीएम जन समर्पण पोर्टल, हैल्लो बागेश्वर और जनसुनवाई कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों एवं समस्याओं को प्राथमिकता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाय। विभागाध्यक्ष प्रतिदिन पोर्टल को लॉगिन करने के साथ ही प्राप्त शिकायतों का पर्यवेक्षण कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के लोगों की सुविधाओं के लिए हैल्लो बागेश्वर संचालित किया गया है। अधिकारी इसमें आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए नियमित रूप शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण करें। उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाइन की लगातर मॉनिटरिंग होने से वर्तमान में 88 शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज है। जिसमें पेयजल निगम की सर्वाधिक 13 एवं विद्युत विभाग व लोक निर्माण विभाग की 9-9 है जबकि अन्य विभागों की शिकायतें कम है। डीएम ने विभागाध्यक्षों को प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों का पर्यवेक्षण कर एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि झूलती बिजली की तारों एवं उपभोक्ताओं के बढ़े हुए बिजली के बिलों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को कड़ी फटकार लगाते हुए तुरंत झूलती बिजली की तारों को ठीक करने के साथ ही बढ़े हुए बिजली के बिलों में सुधार लाने के लिए तेजी के साथ शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही हिमपात वाले क्षेत्र में बिजली बाधित होने पर वहां अतिरिक्त व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए ट्रांसफार्मर सहित जरूरी सामान का स्टॉक रखने को कहा है।