
पहाड़ का सच, रुद्रप्रयाग।
श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने सोनप्रयाग से लेकर गौरीकुंड घोड़ा-पड़ाव तक संबंधित अधिकारियों के साथ की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियसों से कहा कि केदारनाथ धाम में आ रहे तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाएं की जानी हैं वह सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद की जाएं ताकि किसी भी तीर्थ यात्री को कोई परेशानी न हो। जिसके लिए उन्होंने गौरीकुंड घोड़ा-पड़ाव के बड़े गेट तक बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए गए ताकि यात्रा में किसी प्रकार का व्यवधान एवं परेशानी न हो तथा यात्रा बाधित न रहे। इसके साथ ही उन्होंने यात्रा मार्ग में साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था को दुरस्त रखने एवं सभी यात्रियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया। साथ ही पार्किंग व्यवस्था के संचालन को लेकर निर्देश दिए कि आने वाले वाहनों की पार्किंग ठीक ढंग से की जाए ताकि जाम की स्थिति न बनी रहे।
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डाॅ. वी. मुरूगेशन ने केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को यातायात व्यवस्था एवं घोड़े-खच्चरों का उचित संचालन करने के लिए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ स्वप्न किशोर सिंह, उप जिलाधिकारी यात्रा व्यवस्था आकाश जोशी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक योंगेद्र गुसांई, विमल रावत, हर्षवर्धनी सुमन, अधिशासी अभियंता डीडीएमए प्रवीण कर्णवाल, सहायक अभियंता एन.एच. वंदिता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
