– चार नवंबर की दून रैली में जोरशोर से भागीदारी का फैसला
– महिला कर्मियों के अलावा गृहणियों ने भी भागीदारी की
पहाड़ का सच पौड़ी। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रविवार को करवाचौथ पर महिला कर्मचारियों ने ओपीएस (old Pension Scheme) के नाम की मेहंदी लगाई। महिला कर्मचारियों के अलावा गृहणियों ने भी भावी पीढ़ी की सुरक्षा और समृद्धि के लिए मेहंदी लगाकर अपना योगदान दिया।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि मोर्चा के आंदोलन और विभिन्न कार्यक्रमों के कारण केंद्र सरकार को आम चुनाव में नुकसान हुआ। उत्तराखंड में हुए उपचुनाव में भी कर्मचारियों का आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश और केंद्र सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को शीघ्र नहीं मानती, तो मोर्चा अन्य आंदोलनों के माध्यम से अपनी बात रखेगा और आगामी चुनावों में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने घोषणा की कि 4 नवंबर को सभी कार्मिक देहरादून की सड़कों पर उतरेंगे और परेड ग्राउंड से सचिवालय तक रैली निकालेंगे।जिला अध्यक्ष भवान सिंह नेगी ने भी कहा कि महारैली में जिले के का हर कार्मिक शामिल होगा, जिससे सरकार को उनकी ताकत का अहसास होगा। मंडल संरक्षक जसपाल रावत ने कहा कि सेवानिवृत्त कार्मिक भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे और इस महत्वपूर्ण मांग को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।