– केदारनाथ जीतने सीएम धामी ने शुरू से किया डैमेज कंट्रोल
– लोगों के बीच गए,उनकी कुशल क्षेम पूछी, महिला वोटरों ने की धामी की तारीफ
पहाड़ का सच टीम केदारनाथ।
बदरीनाथ विधानसभा में हार के बाद से ही भाजपा में उम्मीदवार को लेकर मंथन चल रहा था। इसी का नतीजा रहा पार्टी ने कैडर प्रत्याशी श्रीमती आशा नौटियाल को ही मैदान में उतारा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ उप चुनाव को जितने के लिए जितनी मेहनत से काम कर रहे हैं उससे लगता है कि केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की ” आशा” फलित होगी।
पहाड़ का सच टीम ने केदारनाथ विधानसभा के सभी क्षेत्रों का भ्रमण किया। टीम ने सिर्फ मतदाताओ से बात की। राजनीतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों के बारे में लोगों की राय बेशक अलग अलग है लेकिन मुख्यमंत्री धामी के बारे में ग्रामीण वोटरों का नजरिया साफ है। पुरुषों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं अधिक हैं उनका कहना है कि पीएम मोदी ने आयुष्मान, राशन व पेंशन स्कीम शुरू की है जिसे राज्य में मुख्यमंत्री धामी देख रहे हैं। इससे लोगों को काफी फायदा हो रहा है। इशारों इशारों में महिलाओं ने अपना इरादा साफ कर दिया है।
बदरीनाथ में हार के बाद भाजपा को वैचारिक मोर्चे पर रक्षात्मक होना पड़ा था। उपचुनाव के विधिवत एलान से तकरीबन तीन महीने पहले भाजपा ने चुनावी प्रबंधन के रणनीतिकार मैदान में उतार दिए थे। युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा और प्रदेश महामंत्रीआदित्य कोठारी संग विधायक भरत चौधरी का वहां प्रचार थमने तक अधिकतम समय गुजरा है।
केदारनाथ उप चुनाव की जंग में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी उपचुनाव का रुख भाजपा के पक्ष में कराने को ताकत झोंकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। आपदा के प्रभावितों के लिए विशेष पैकेज से लेकर विस क्षेत्र के विकास में जुड़ी योजनाओं की स्वीकृति तक के निर्णय जल्द लिए। चुनाव की घोषणा से पहले ही केदारनाथ की जनता के बीच बार-बार पहुंचे और प्रचार के आखिरी दिन भी उन्होंने डेरा जमाया। भाजपा के लिए सबसे शुकून देने वाली बात यह है कि सीएम धामी ने डैमेज कंट्रोल के सभी उपाय पहले ही कर लिए थे। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में 13 हजार वोट हासिल करने वाले कुलदीप रावत, 5 हजार वोट लेने वाली सुमन तिवारी व 3 हजार वोट लेने वाले देवेश नौटियाल को भरोसे में लेकर भाजपा मंच पर लाने की राजनीतिक चतुराई दिखाई। यानी इन चेहरों को साथ लेकर वोटों को समेटने का काम किया है।
प्रदेश और केंद्र में सरकार केदारनाथ से सीधे पीएम मोदी का जुड़ाव, सीएम, मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों का प्रचार महिला मतदाता बहुल सीट पर दो बार की विधायक रही महिला चेहरे आशा नौटियाल पर लगाया गया दांव, कराए गए विकास कार्य भाजपा के मजबूत पक्ष माने जा रहे हैं। भाजपा उम्मीद कर रही कि महिला उम्मीदवार की जीत का मिथक दोहराएगा।