पहाड़ का सच/एजेंसी
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले की आरोपी और बीआरएस नेता के. कविता की रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। मामले की जांच कर रही ईडी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने के. कविता के वकीलों को खारिज करते हुए उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का फैसला दिया। बता दें कि जांच एजेंसी ने कोर्ट से के. कविता की पांच दिनों की रिमांड मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इसी मामले में 28 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड में भेज दिया गया।
राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता की ईडी हिरासत 26 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है. ईडी ने के. कविता की हिरासत 5 दिन तक बढ़ाने की मांग की थी. ईडी ने कोर्ट में दलील दी कि के. कविता द्वारा दिए गए बयानों को लेकर उनको कंफ्रंट करवाना है। कोर्ट को यह पहले ही बताया जा चुका है कि इस मामले में उनकी उनकी भूमिका क्या थी। ईडी ने आरोप लगाया कि उन्होंने रु 100 करोड़ की रिश्वत देने की साजिश रची। दूसरी तरफ, सुनवाई पूरी होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट से निकलते समय के. कविता ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है, साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के समय इतने सारे नेताओं की गिरफ्तारी पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।