पहाड़ का सच/एजेंसी
नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के एक और नेता मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. आप के सीनियर नेता दुर्गेश पाठक का नाम भी इस मामले में सामने आया है. अब प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन भेजा है. ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार से आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में सोमवार को पूछताछ की.
अधिकारियों ने बताया कि बिभव का बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आप के विधायक दुर्गेश पाठक को भी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी के समन पर दुर्गेश पाठक ने कहा है कि ‘यह ईडी एक्शन नहीं बीजेपी एक्शन है. ईडी उसका अनुशांगिक संगठन है. हमने कुछ दिन पहले ही बता दिया था कि ये करेंगे. इन्हें लगा केजरीवाल को अंदर कर दो पार्टी टूट जाएगी. लेकिन पार्टी तो चल रही है. इसका जवाब उसी दिन मिलेगा जिस दिन जनता वोट करेगी.’