
हरिद्वार। आज डंडरियाल विकास एवं सामाजिक कल्याण समिति की बैठक गढ़वाल धर्मशाला, हरिद्वार में आयोजित की गई। जिसमें देहरादून, कोटद्वार, और दिल्ली से बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए।

आज की बैठक में समिति के अध्यक्ष जी ने समिति द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों का उल्लेख किया, कि समिति द्वारा पिछले पांच सालों में किस तरह के उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। अक्टूबर माह में समिति का नवीनीकरण किया गया, और कार्यकारणी में कुछ नए सदस्य जोड़े गए हैं, आज उनका परिचय किया गया, और साथ ही हरिद्वार में कुछ नए सदस्य जोड़े गए हैं, साथ ही कुछ नए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई कि हरिद्वार में निवास कर रहे डंडरियाल परिवारों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंच बन सके और वे लोग डंडरियाल समिति में शामिल हो सके।

आज की बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि अगली बड़ी बैठक देहरादून में आयोजित की जाएगी जिसमें ज्यादा से ज्यादा डंडरियाल बंधुओं को शामिल करने की कोशिश की जाए। बैठक में इस बात पर खेद भी व्यक्त किया गया कि पिछले पांच सालों में समिति में जिस तरह से जुड़ाव होना चाहिए, वो नहीं हो पाया। आज उत्तराखंड में डंडरियालों के 19 से 20 गांव हैं, पर अभी तक हमारा जुड़ाव नहीं हो पाया, जबकि और लोगों की संस्थाएं कहां से कहां पहुंच गई हैं।
आज की बैठक में कोटद्वार से समिति के अध्यक्ष गोबिंद डंडरियाल, उपाध्याय महेशानंद डंडरियाल, संतोष डंडरियाल, सी वी डंडरियाल, सुरेशानंद डंडरियाल, दिल्ली से महेश डंडरियाल, सुशील डंडरियाल, कांता डंडरियाल, देहरादून से दिनेश डंडरियाल, निशांत डंडरियाल, सर्वेश्वरी डंडरियाल, राकेश डंडरियाल, राजेंद्र डंडरियाल, अशोक डंडरियाल, अनिल डंडरियाल एवं हरिद्वार से बेंदुल और सिरूड गांव के नए सदस्य डंडरियाल भाई उपस्थित रहे।
