पहाड़ का सच/एजेंसी
पटना। बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर इंडिया महागठबंधन में एक बार फिर दरार पड़ती हुई नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक बिहार में इंडिया महागठबंधन नाजुक स्थिति में पहुंच गई है। बीते दो दिनों से कांग्रेस-राजद में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत की कोई पहल नहीं हुई है और लगभग बातचीत बंद हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा 6 सीटों के ऑफर देने के बाद कांग्रेस से अबतक कोई संपर्क नहीं हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक बुधवार को दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व की मुलाकात हो सकती है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी राजद द्वारा 6 सीटों के ऑफर और अपने उम्मीदवारों को पार्टी सिंबल देने से खफा है। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि कम से कम उसे महागठबंधन में 9 सीटें मिलें, जिसमें कटिहार, पूर्णिया और औरंगाबाद शामिल है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पूर्व विधायक अवधेश राय बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे। भाकपा महासचिव डी राजा ने शुक्रवार को यहां यह घोषणा की। राजा ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी बिहार से लोकसभा की 40 सीट में से ‘‘कम से कम एक और सीट’’ चाहती है, लेकिन उन्होंने इस बारे अधिक खुलासा नहीं किया।
तेजस्वी यादव ने मुंबई से पटना लौटते हुए दावा किया था कि सीट शेयरिंग का मसला आसानी से सुलझ जाएगा। सूत्रों के अनुसार INDI गठबंधन के अंदर इसी हफ्ते सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा कर दी जाएगी। बता दें, सीट शेयरिंग के मामले में आरजेडी लीड ले रही है ऐसे में सीटों के बंटवारे को लेकर काफी हद तक लालू यादव से लेकर तेजस्वी यादव की चलने वाली है।