
– मुख्य सचिव ने पदभार संभालने के बाद सचिव समिति की पहली बैठक में दिए निर्देश
पहाड़ का सच देहरादून।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बजट प्रावधान के अनुसार विभागों को राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बात का भी विशेष ख्याल रखा जाए कि प्रस्ताव तैयार करने में देरी न हो।
पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव ने सचिव समिति की पहली बैठक ली। उन्होंने पूंजीगत मद में व्यय बढ़ाने के प्रयास के साथ विभागों को अपनी वार्षिक कार्य योजना पहले से ही तैयार कर प्रत्येक माह का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। मुख्य सचिव ने कहा कि वार्षिक कार्ययोजना में भौतिक व वित्तीय, आउटकम व आउटपुट से संबंधित सूचनाएं समाहित की जाएं।
उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय, लक्ष्यों की प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि आगामी वित्तीय वर्ष के प्रस्ताव पहले से तैयार रखें। विभिन्न परियोजनाओं व योजनाओं के तहत स्वीकृत किए जाने वाले अवस्थापना विकास कार्यों को चिन्हित कर कार्ययोजना बनाई जाए।
व्यय वित्त समिति (ईएफसी) गति शक्ति पोर्टल के माध्यम से किए जाने की हिदायत देते हुए मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने विभागों अपने प्रस्ताव गति शक्ति पोर्टल पर अपडेट करने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में रखे जाने वाले प्रस्तावों को समय पर तैयार कर शासन को भेजे जाएं।
चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए तय की जिम्मेदारी
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के लिए सचिव स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। जिससे सभी विभाग अपनी तैयारियां समय पूरी कर सकें। सचिव युगल किशोर पंत को देहरादून से केदारनाथ, सचिव डॉ. आर राजेश कुमार को बदरीनाथ यात्रा मार्ग, सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम को गंगोत्री धाम व डॉ. नीरज खैरवाल को यमुनोत्री धाम की जिम्मेदारी दी गई है।
