पहाड़ का सच देहरादून।
आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला स्थित रावत फार्म हाउस में चल रही रामलीला का सप्तम दिवस है। आज के मुख्य अतिथि, रमेश चंद्र कुकरेती, नैनीताल हाइकोर्ट के मजिस्ट्रेट, राजीव चमोली, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता, विजेंद्र ममगाई, मधु रावत, श्रीमती संतोष ने आज की रामलीला का शुभारंभ किया, रामलीला कमेटी द्वारा अतिथियों उचित स्वागत किया गया। साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय जनता भी उपस्थित रही।
आज की लीला का मंचन सुग्रीव के दरबार से शुरू होता है, सुग्रीव हनुमान से कहते हैं कि दो बनवासी नजर आ रहे हैं, कहीं वो बाली ने तो नहीं भेजे होगे, आप उनका पता लगा के आओ। तो हनुमान भेष बदल कर राम लक्ष्मण के सामने आते हैं। और पूछते हैं आप कौन है और कहां से आए हो, तो राम कहते हैं कि हम पिता की आज्ञा से वन में आए थे, और अब अपनी पत्नी सीता को ढूंढ रहे हैं, और हमें सुग्रीव की सहायता चाहिए तो राम लक्ष्मण को हनुमान सुग्रीव के पास ले जाते हैं।
आगे सुग्रीव कहते हैं कि बाली मेरा भाई है उसने मेरी पत्नी को छीन लिया है और मुझे राज्य से भगा दिया है । मेरा भाई बहुत बलशाली है उससे लड़ना बहुत मुश्किल है, तो राम कहते हैं कि तुम बाली को लड़ने को ललकारों मैं तुम्हारी मदद करूंगा। इस तरह बाली सुग्रीव का भयंकर युद्ध होता है। और राम बाली का बध कर देते हैं।
बताते चलें कि इस रामलीला का मंचन सत्याश्रय रामलीला कमेटी, राठ युवा मंच, ढाईज्युली, कंडारसूं, बालीकंडारसूं के युवाओं द्वारा किया जा रहा है।