पहाड़ का सच देहरादून।
आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला स्थित रावत फार्म हाउस में चल रही रामलीला का नवम दिवस है। आज के मुख्य अतिथि, भोलेनाथ कीर्तन मंडली बनियावाला ने आज की रामलीला का शुभारंभ किया, रामलीला कमेटी द्वारा अतिथियों उचित स्वागत किया गया। साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय जनता भी उपस्थित रही।
आज की लीला का मंचन रावण के दरबार से शुरू होता है, रामजी अंगद को रावण को समझाने को भेजते हैं। अंगद रावण के दरबार में जाता है और रावण को समझाता है कि अब भी श्रीराम की शरण में आ जाओ वो तुम्हे क्षमा कर देंगे। पर रावण उसको भगा देता है। फिर लक्ष्मण राम से कहते हैं कि मुझे मेघनाथ से लड़ने की आज्ञा दे। फिर लक्ष्मण मेघनाद से लड़ने जाता है और उसको मेघनाद लक्ष्मण को शक्ति लगा देता है। राम जी लक्ष्मण को मूर्छित देख कर दुःखी हो जाते हैं, तब हनुमान रामजी को धैर्य रखने को कहते हैं, फिर राम कहते हैं कि हनुमान में कैसे धैर्य रखूं, मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। फिर विभीषण जी कहते हैं कि लंका में सुषेण वैद्य जी हैं उनको ले आओ वो लक्ष्मण को ठीक कर देंगे, फिर सुषेण वैद्य कहते हैं कि संजीवनी बूटी ले आओ, तभी कुछ हो सकता है, फिर हनुमानजी हिमालय पर्वत से संजीवनी ले आते हैं।
बताते चलें कि इस रामलीला का मंचन सत्याश्रय रामलीला कमेटी, राठ युवा मंच, ढाईज्युली, कंडारसूं, बालीकंडारसूं के युवाओं द्वारा किया जा रहा है।