
– सांस्कृतिक संध्या के साथ केशोंवाला में बलूनी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन
– बलूनी ग्रुप के माध्यम से मध्यम वर्ग के बच्चों को कम शुल्क में मिल रही अच्छी शिक्षा – ललित मोहन रयाल
पहाड़ का सच,देहरादून
दिनांक 12 मार्च केशोंवाला मैं बलूनी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों के साथ हुआ. गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और उनकी टीम ने अपने गीतों से दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। इस सांस्कृतिक संध्या मैं लोकगायक नेगी के गीत प्योली बोलूं,क्वी त बात होलि और युवा गायक किशन महिपाल के फ्युंलड़िया, और किंगरी का झाला जैसे गढ़वाली गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं अनुराधा निराला के गीत भी दर्शकों को बहुत भाये।
स्कूल का उद्घाटन मुख्यमंत्री के अपर सचिव ललित मोहन रयाल, बलूनी ग्रुप के चेयरमैन डा.नवीन बलूनी और लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने किया। चेयरमैन नवीन बलूनी ने बलूनी ग्रुप की स्थापना से पिछले 22 वर्ष के सफर की जानकारी दी.उनका कहना है कि बलूनी ग्रुप का उदेश्य बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना है। वही रयाल ने कहा कि बलूनी ग्रुप ने मध्यम वर्ग के बच्चों को कम शुल्क मैं गुणवत्तापरक शिक्षा देने का वीड़ा उठाया है। लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने स्कूल शुरू करने में अहम् भूमिका अदा करने पर कुर्बान अली को सम्मानित किया ।
प्रबंधक निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि बलूनी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन का केशोंवाला मैं या नौवां स्कूल है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र मैं एक अच्छे स्कूल के जरुरत थी। उन्होंने बताया कि यह स्कूल पहले चरण में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक संचालित किया जा रहा है।
