
– सत्ता पक्ष द्वारा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए दबाब बनाने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग
– चुनाव आचार संहिता का जमकर हो रहा है उल्लंघन
– विपक्षी दल के पंचायत प्रतिनिधियों का किया जा रहा उत्पीड़न

पहाड़ का सच,देहरादून
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम से उनके कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित करते हुए बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव में सत्ताधारी दल द्वारा किये जा रहे धनबल, बाहुबल एवं विपक्षी दल के पंचायत प्रतिनिधियों को प्रताडित कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए दबाब बनाने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशासन एवं संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम को सौंपे ज्ञापन मे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव 2023 में सत्ताधारी दल द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। चुनाव आचार संहिता के दृष्टिगत सरकारी संपत्तियों पर बैनर, होर्डिंग आदि लगाया जाना सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी द्वारा सार्वजनिक संपत्तियों में पार्टी प्रत्यशी के प्रचार सम्बन्धी बोर्ड लगाये गये हैं जिन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को यह भी अवगत कराया कि सत्ताधारी दल द्वारा लगातार विपक्षी दल के पंचायत प्रतिनिधियों का उत्पीड़न किया जा रहा है तथा उन पर झूठे आरोप लगाकर उन्हे षड़यंत्र पूर्वक पद से हटाने तथा मुकदमें लगाने की धमकी लगातार दी जा रही है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की कि विधानसभा उपचुनाव की निष्पक्षता को दृष्टिगत रखते हुए सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग पर रोक लगाई जाय तथा बागेश्वर उप चुनाव की कवरेज हेतु वहां पर जाने वाले मीडिया कर्मियों को इजाजत देने के साथ ही कांग्रेस अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारियों पर लगाये गये झूठे आरोप वापस लिये जांय तथा विपक्षी दल के पंचायत प्रतिनिधियों का उत्पीडन बंद किया जाय।
प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस सोशल मीडिया के समन्वयक अमरजीत सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, शीशपाल सिंह बिष्ट एवं अनुराग मित्तल शामिल थे।
