पहाड़ का सच,देहरादून
आर्मी पब्लिक स्कूल, क्लेमेंट टाउन ने वेटरन्स डे के अवसर पर राष्ट्र के नायकों को एक विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम एमपी हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें कर्नल सुरेश आहलूवालिया
(सेवानिवृत्त) और कर्नल गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में 1971 के युद्ध और कारगिल स्मारक पर आधारित डॉक्यूमेंट्री, विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां, और अतिथियों का प्रेरणादायक संबोधन शामिल थे। एक स्वयं-रचित हिंदी कविता और वी द वेटरन्स एंथम का वीडियो ने कार्यक्रम को और भी भावुक बना दिया। प्रधानाचार्या, श्रीमती रेनू राघव ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह कार्यक्रम हमारे वीरों की वीरता और बलिदान को समर्पित एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि थी।