पहाड़ का सच,देहरादून
नथुवावाला मैं विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय पेयजल योजना के तहत करीब ढाई साल पूर्व नई पाइप लाइन डालने के साथ ही स्र्मार्ट मीटर लगा दिए थे। क्षेत्र मैं हर तीसरे उपभोग्ता का बिल गड़बड़ आ रहा है, कुछ उपभोग्ताओ को 30 हज़ार से 50 हज़ार तक के बिल भेजे गए, जिसको देखकर उपभोग्ताओं के पसीने छूट गए। हालांकि जल संस्थान ने कहा है कि बिलों मैं संशोधन किया जायेगा।
ये सब सुनकर आर्केडिया ग्रांट के अंतर्गत बड़ोवाला, बनियावाला, ठाकुरपुर, श्यामपुर आदि जगह के उपभोग्ताओं को भी ज्यादा बिल आने का डर लगने लगा है, पिछले कुछ दिन पहले श्यामपुर मैं एक उपभोग्ता ने बताया कि हमारे इलाके मैं किसी – किसी लोगों के पांच – पांच हज़ार के करीब बिल आ रहे हैं। हालाँकि क्षेत्र मैं अभी एवरेज बिल आ रहे हैं। पर वर्तमान मैं बिलों मैं जो रीडिंग शो हो रही है, उससे उपभोग्ता ये अंदाज़ा लगा रहे है कि आने वाले समय में नथुवावाला की तरह बढ़े हुए बिल आ सकते हैं।