
– जल्द से जल्द अंकिता भंडारी केस में सुप्रीम कोर्ट जज की अध्यक्षता में CBI जांच करवाए सरकार

– अगर उत्तराखंड सरकार अगले 10-12 दिनों में CBI जांच नहीं करवाती है तो- हम अंकिता को न्याय दिलवाने और इस मामले में CBI जांच की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।
दिल्ली/देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अगर उत्तराखंड सरकार अंकिता हत्याकांड की अगले 10-12 दिनों में CBI जांच नहीं करवाती है तो कांग्रेस अंकिता को न्याय दिलवाने और इस मामले में CBI जांच की मांग को लेकर सड़कों पर विशाल धरना प्रदर्शन करेगी।
सोमवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में गोदियाल ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड जाते हैं, बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, तब हम उन्हें उनका कर्तव्य याद दिलाते हैं। हमने हमेशा प्रधानमंत्री मोदी से यही कहा कि अगर वे उत्तरखंड के लोगों और बेटियों से हमदर्दी रखते हैं तो अंकिता भंडारी मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार कराएं।
लेकिन BJP सरकार ने पूरी ताकत सिर्फ अपराधियों को बचाने में लगाई। इतना ही नहीं जो SIT बनाई गई, उसने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के बजाए गवाहों को धमकाया। सबूतों को मिटाने वालों को बचाया। अब जब इस मामले में BJP से जुड़े लोगों के नाम सामने आए हैं, तो पूरी धामी सरकार अपने नेताओं को बचा रही है और खामोश बैठी हुई है।
