
चिकमंगलूर । बेटे के मोबाइल गेम पबजी खेलने की लत से नाराज एक व्यक्ति ने मंगलवार को पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में हागलाखान एस्टेट में घटी. मृतका की पहचान मैमुना (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को दंपति का बेटा पबजी खेल रहा था। उसने पिता इम्तियाज का मोबाइल जो चार्जिंग पर लगा था उसे हटाकर अपना मोबाइल चार्ज करने लगा। इसी बात को लेकर इम्तियाज नाराज हो गया। उसने बेटे को डांटना शुरू कर दिया। बेटे ने भी जवाब देना शुरू कर दिया. इसी में बात और बढ़ गई। इम्तियाज नशे में था उसने बेटे पर बंदूक तान दी। मैमुना बीच बचाव करने आ गई. इसी बीच ट्रिगर दब गया और गोली चल गई जो मैमुना को लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले इम्तियाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
