– पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश
– सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के दिए निर्देश
किनाथ से रामनगर जा रही बस खाई में गिरी, पांच यात्रियों की मौत, कई लोग घायल
पहाड़ का सच, मरचूला/अल्मोड़ा।
मरचूला बस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 22 हो गई है जो शुरुआत में 5 बताई जा रही थी। मृतकों की संख्या के बारे में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने आधिकारिक बयान जारी किया है।
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दे दिए हैं। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।
आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने जताया दुःख
जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
वहीं हादसे पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बयान भी आया है।
हम सभी को अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में हुई इस दुखद बस दुर्घटना की खबर से गहरा आघात पहुंचा है, इस हादसे में अनमोल जिंदगियां खो गईं, जो अपूरणीय क्षति है, मैं अपनी ओर से और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस परिवार की ओर से दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ।
हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं और उनके परिवारों के साथ इस कठिन समय में खड़े हैं।
हमारी पार्टी प्रशासन से अनुरोध करती है कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कमी न आए, और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए : करन माहरा, अध्यक्ष, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जताया दुख
मरचूला बस हादसे पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने दुःख जताया
और गहरी संवेदना व्यक्त की है।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा इस दुःखद बस दुर्घटना से स्तब्ध हूँ व ईश्वर से मृतक आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की कामना करती हूँ और पीड़ितों के परिजनों को ईश्वर इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।