पहाड़ का सच,श्रीनगर
श्रीनगर के स्वीत गांव की एक युवती आकांक्षा रावत ने अपने छोटे भाई के लिए मदद मांगी है। आकांक्षा गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्रा है और अपने व अपने परिवार के गुजर बसर के लिए नगर के एक रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम जॉब भी करती है। मेहनत की बदौलत आगे बढ़ने वाली आकांक्षा से सिर पर तब बड़ी समस्या खड़ी हो गयी, जब डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसके भाई की दोनों किडनी खराब हो गयी है। इसे बदलना पड़ेगा। बिना मां बाप के इन बच्चों के लिए ये खबर आसमानी आफत से कम नहीं है।
फेसबुक पर आकांक्षा ने सभी से अपील की है।
मेरा नाम आकांक्षा है और मैं NCC की 3rd year की Cadet हूं HNB birla campus में…..
बड़े दुःख के साथ आपको बताना पड़ रहा है की मेरा छोटा भाई हैं, क्रिश जो मात्र 17 साल का है। अभी हॉस्पिटल से पता चला है की उसकी दोनों किडनियां खराब हैं और kidney transplant की जरूरत पड़ सकती हैं। जिसमे लगभग पांच लाख से ऊपर का खर्चा आएगा …. हमारे माता पिता दोनों नहीं है। हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। please आप सभी donation करके हमारी सहायता कीजिए.
यह मेरा account no है – 76027236817
IFSC CODE – SBIN0RRUTGB
NAME – AKANKSHA RAWAT
Google pay no- 7310711576
पहाड़ का सच न्यूज पोर्टल की तरफ से अपने पाठकों और जनप्रतिनिधियों से अपील है कि इस नेक कार्य में अपने हाथ बढ़ाए।