पहाड़ का सच देहरादून।
बहुचर्चित सतेंद्र सिंह साहनी आत्महत्या मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले की जांच हाईकोर्ट के जज को सौंपने की मांग की है।
दून के नामी बिल्डर साहनी ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या, गुप्ता बंधु गिरफ्तार,जेल भेजा
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुसाइड केस मामले को लेकर कहा की इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के जज को सौंप देनी चाहिए। तभी मामले की निष्पक्ष जांच हो पाएगी। अगर मामले की सीबीआई जांच होती है और फैसला किसी के अनुकूल नहीं आता है तो कुछ लोग सीबीआई पर भी सवाल उठा सकते हैं।
साहनी आत्महत्या काण्ड : कांग्रेस हुई हमलावर, उच्च स्तरीय जॉच कराने की मांग
उन्होंने कहा कि कुछ लोग गुप्ता बंधुओं का नाम सामने आने के बाद मेरा नाम भी उछाल रहे हैं। जो सही नहीं है। इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ताकि जो भी आरोपित हो उसे सजा मिल सके। गौरतलब है कि जून 2019 में गुप्ता बंधुओं के बेटे की शाही शादी औली में हुई थी। जिसमें बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों के साथ ही तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र रावत भी शामिल हुए थे।
साहनी सुसाइड केस: गुप्ता बंधुओं की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज
त्रिवेंद्र रावत रावत के अलावा शादी में अजय भट्ट, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने भी शिरकत कर दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया था। बता दें गुप्ता बंधुओं के बेटे की शाही शादी के बाद औली में कूड़े का अंबार लग गया था। जिसके बाद गुप्ता बंधुओं ने नगर पालिका में 54 हजार रुपये जमा कराए गए थे।