पहाड़ का सच ऋषिकेश।
तीर्थ नगरी ऋषिकेश के अंतर्गत मनसा देवी फाटक के पास शराब की दुकान खोलने की तैयारी का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। एक स्वर में कहा कि रिहायशी इलाके में शराब की दुकान किसी भी कीमत पर खुलने नहीं देंगे।
मंगलवार को हरिद्वार-ऋषिकेश बाईपास मार्ग पर उस समय गहमागहमी हो गई जब यहां शराब दुकान की खोलने की तैयारी की जा रही थी। इस क्षेत्र के पूर्व पार्षद विपिन पंत ने बताया कि मनसा देवी फाटक के पास शराब की दुकान नहीं खुले, इसके लिए एक दिन पहले सोमवार को क्षेत्र की जनता स्थानीय प्रशासन को लिखित रूप से अवगत करा चुके हैं। पूर्व पार्षद ने आरोप लगाया कि बावजूद इसके प्रशासन द्वारा रेलवे फाटक के पास मनसा देवी तिराहा पर गुपचुप तरीके से शराब की दुकान खोले जाने की तैयारी की जा रही थी।
इसी बीच स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी और सभी वाइन शॉप के विरोध में यहां एकत्रित हुए। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके और पहुंची। काफी जद्दोजहद के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया। पूर्व पार्षद विपिन पंत ने बताया कि वाइन शॉप के विरोध प्रदर्शन में दीपक गौनियाल, विरेंद्र रमोला, बिजेंद्र मोघा, विजय जुगराण, राजेश कोठियाल, अजीत वशिष्ठ, विपुल पोखरियाल, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।